अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 1 आतंकी की मौत

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हम तलाशी में लगे हुए हैं।


इससे पहले 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात नौशेरा सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। उनकी पहचान नाइक सावंत संदीप रघुनाथ और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर के रूप में की गई थी।