साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और एस20 अल्ट्रा शामिल हैं। तीनों फोन में नया 120 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेगी जो 8के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें बड़े बैटरी, अपडेटेड डिजाइन समेत बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे। गैलेक्सी एस20 और एस 20+ को एस10 और एस10+ के अपग्रेड़ वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है वहीं एस20 अल्ट्रा नया एडिशन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
यह है गैलेक्सी एस20 सीरीज स्मार्टफोन की कीमतें
गैलेक्सी एस20 सीरीज की बिक्री 6 मार्च से शुरू होगी। इनकी कीमत 71,300 रुपए से 1,14,100 रुपए तक है।
मॉडल शुरुआती कीमत गैलेक्सी एस20 5G 71,300 रुपए गैलेक्सी एस20+ 5G 85,500 रुपए गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5G 99,800 रुपए इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में गैलेक्सी बड्स+ ट्रूली वायरलेस ईयरफोन भी लॉन्च किए, जिसमें 2वे स्पीकर्स समेत वॉयल क्लियरिटी और बेहतर साउंड के लिए 3 माइक्रोफोन्स दिए हैं। यह सिंगल चार्जिंग में 11 घंटे तक चलता है वहीं केस के साथ ये 11 घंटे का एडिशनल बैकअप देता है। यह गैलेक्सी बड्स ऐप से कंट्रोल होता है, जिसके जरिए यह आईओएस डिवाइस के साथ भी काम करेगा। इसी इवेंट में कंपनी ने अपने दूसरे फोल्डेबल फो गैलेक्सी Z फ्लिप को भी लॉन्च किया।
सैमसंग गैलेक्सी एस20: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.2 इंच डिस्प्ले टाइप इंफिनिटी-ओ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल रैम 8GB और 12GB स्टोरेज 128GB सिक्योरिटी अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकॉग्निशन रियर कैमरा 12MP(वाइड-एंगल)+12MP(अल्ट्रा वाइड-एंगल)+64MP(टेलीफोटो) फ्रंट कैमरा 10MP बैटरी 4000mAh सपोर्ट 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सैमसंग गैलेक्सी एस20+: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच डिस्प्ले टाइप QHD डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल रैम 12GB और 16GB स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB सिक्योरिटी अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकॉग्निशन रियर कैमरा 108MP(प्राइमरी)+48MP(टेलीफोटो)+ न्यू पेरीस्कोप स्टाइव टेलीफोटो लेंस फ्रंट कैमरा 40MP बैटरी 5000mAh सपोर्ट 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.9 इंच डिस्प्ले टाइप इंफिनिटी-ओ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल रैम 8GB और 12GB स्टोरेज 128GB ओएस वन यूआई 2.1 बेस्ड एंड्रॉयड 10 सिक्योरिटी अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकॉग्निशन रियर कैमरा 12MP(वाइड-एंगल)+12MP(अल्ट्रा वाइड-एंगल)+64MP(टेलीफोटो) फ्रंट कैमरा 10MP बैटरी 4000mAh सपोर्ट 25 वॉट फास्ट चार्जिंग